चित्रकला के ज्ञान से लाखों रूपये कमायें हर महीने ! इन 5 बेस्ट तरीकों से

चित्रकला का इतिहास हजारों साल पुराना है। जब लोग बोलना भी नहीं जानते थे , तब इसको उपयोग संकेतिक भाषा के रुप में करते थे।

आधुनिक समय आते – आते चित्रकला की कई शाखायें निकलकर सामने आयी है,और इसका उपयोग business को बढ़ाने में किया जाने लगा।

चित्रकला business के साथ कई रुपों में जुड़ी है, चाहे वो पेंटिंग हो, sketching हो, logo designing हो, display ad design हो, या पूरा का पूरा, ड्राइंग का business model ही क्यों न हो।

चित्रकला का उपयोग हर जगह आपको दिख जायेगा।

चित्रकला के ज्ञान से लाखों रूपये कमायें

चित्रकला के ज्ञान से लाखों रूपये कमायें

आज मैं आपको 7 प्रैक्टिकल तरीके बता रहा हूँ, जिसके द्वारा आप अपनी ड्राइंग के ज्ञान से लाखो तक हर महीने कमा सकते है।

ये सभी तरीके मेरे व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर बताये गये है, इसके अलावा भी बहुत से रास्ते है। जिनसे आप चित्रकला करके काफी पैसा कमा सकते है।

किन्तु इन रास्तों पर चलकर मैंने खुद अच्छे पैसे कमाये है, और ये सभी सफल रास्ते एक मंच पर आपके सामने रखे जा रहे है।

मेरा विश्वास कि आप भी इन तरीके द्वारा अच्छे पैसे बना सकते है।

Sketching द्वारा पैसा बनायें

Sketching द्वारा पैसा बनायें

अगर आपको sketch बनाना आता है, तो आप आसानी से महीने के 20 से 60 हजार रुपये तक कमा सकते है।

ये कमाई आपके talent पर निर्भर करेगी, और साथ ही ग्राहक के संतुष्ट होने पर भी। जहाँ पर मैं एक sketch के 1000 रु. की उम्मीद कर रहा था, वहीं पर मेरे ग्राहक के खुश होकर 5100 रु. दिये थे।

स्केच आर्टिस्ट कस्टमर कहाँ से पायें

कलाकारों के सामने सबसे बड़ी समस्या ये आती है, कि उनको आसानी से customer नहीं मिलते है। मैं इस समस्या का समाधान आपके सामने रख रहा हूँ

मान लीजिये कि आप एक कलाकार है, जो मुम्बई में रहते है, तो सबसे पहले अपने शहर में customer को पाने लिए दो रास्ते है।

1 – Local Listing

2 – Facebook Marketing

चित्रकला से सम्बंधित लोकल लिस्टिंग में शामिल हों

आप Google में जाकर Google My Business में resister कर सकते है।

इसके लिए आपको Google My Business में sign up करना होगा, और अपने business टाइप में Service Area को चुनना होगा। इसमें शामिल होने के लिए आपको अपना नाम, पता और मोबाइल नम्बर भरना पड़ता है।

इसके बाद आपको verify करना पड़ेगा। Verify करने के बाद आप लोकल लिस्टिंग में शामिल हो जायेगें।

अब जब भी कोई customer आपके शहर में sketch बनवाने के लिए search करेगा तो result में आपका नाम और मोबाइल नम्बर, customer को दिखाई देगा। जिससे customer आपसे सीधे संपर्क कर सकता है।

Facebook Marketing

facebook marketing

आजकल हर business अपने customer को पाने के लिए Facebook ad का सहारा ले रहा है। इसके दो कारण है –

पहला कारण है कि, facebook ad दूसरे ad की तुलना में काफी सस्ते पड़ते है

और दूसरा कारण है, कि आप अपनी जरुरत के हिसाब से Location, field of interest, age group आदि को सेट करके अपने चुनिंदा customer के मोबाइल पर अपना ad, पहुँचा सकते है।

आसान भाषा में कहें तो फेसबुक ad के द्वारा आप बहुत कस्टमर पा सकते है।

चित्रकला प्रमोट करने के लिए, फेसबुक ऐड campaign बनायें

फेसबुक ad को चलाने के लिए सबसे पहले आपको एक फेसबुक पेज बनाना होगा। पेज बनाने का option आपको फेसबुक के अकाउंट पर मिल जायेगा और आसानी से आप फेसबुक पेज बनाकर उसमें अपनी 4 से 5 अच्छी ड्राइंग को पोस्ट कर दें।

फेसबुक पेज बनाकर, campaign बनायें

अब आप फेसबुक ad पर जाकर अपना campaign शुरु करना है, सबसे पहले ad type में reach को select करेगें उसके बाद पेज को select कर लेगें। अब आपको अपने ऑडियंस को select करना है, और को fill कर लेना है।

पहली बार में आपके ad चलाना थोड़ा कठिन लग सकता है, इसलिए आप इस लिंक पर जाकर बारीकी से समझ सकते है।

facebook ad कैसे चलायें

आपको फेसबुक ad के माध्यम से काफी कस्टमर मिल सकते है, जो आपसे स्केच बनवाने में interested होगें। एक बार ग्राहक मिल जाने के बाद, आप आगे भी ईमेल के जरिये उनसे संपर्क में रह सकते है, और एक ही कस्टमर से कई बार काम प्राप्त कर सकते है।

चित्रकला से संबंधित YouTube Channel बनायें

चित्रकला से संबंधित YouTube Channel बनायें

कलाकारों के लिए सबसे आसान और अच्छा रास्ता है, अपना youtube channel खोलना। channel बनाने में आपको सिर्फ दो मिनट लगते है, लेकिन चैनल को ग्रो करने में आपको समय लग सकता है।

यूट्यूब चैनल कैसे बनायें

चैनल बनाने के लिए आपको अपने यूट्यूब में जाना है, और स्क्रीन के ऊपर दाहिनी तरफ आपको गोलाकार लोगो दिखेगा जिस पर आप क्लिक करेंगें

इसके बाद आपका नाम दिखेगा और इस पर आपको दोबारा क्लिक करना पड़ेगा, दोबारा क्लिक करने के बाद आपको my channel का ऑप्शन मिल जायेगा

यहाँ से आप अपना चैनल शुरु कर सकते है, और अपने वीडियो upload कर सकते है।

यूट्यूब से पैसा कमाने की शर्तें

YouTube से पैसा कमाने के लिए आपको 1000 subscriber और 4 हजार घंटे का watch time पूरा करना पड़ता है, उसके बाद ही आपका चैनल monetize होगा और आपकी इनकम शुरु होगी।

कलाकार होने के नाते, मेरा पहला इनकम, youtube के माध्यम से ही हुआ था। आपके भीतर अगर अच्छा talent है, तो आप 3 से 4 महीने के भीतर youtube से अपनी income शुरु कर सकते है।

शुरूआत में कुछ समस्याऐं आपके सामने आती है, जैसे कि शुरुआत में subscriber नहीं मिलते है, और आपके वीडियो पर ज्यादा view नहीं आते है।

अपने चित्रकला के चैनल को कैसे ग्रो करें

आपको लोग चैनल को ग्रो करने के लिए बहुत से रास्ते बतायेगें किन्तु वे रास्ते काम के नहीं होते है, और बाद में आपके चैनल के लिए नुकसानदायक भी हो सकते है।

सबसे अच्छा रास्ता है, कि आप हर वीडियो पर सही title लिखें जो 50 से 80 शब्द के बीच में हो, और नीचे description box में 500 से हजार 1000 शब्द के बीच में ड्राइंग के बारे में लिखें और बीच – बीच में टैग भी जुड़े हुए हो।

इसके साथ ही आपको सही टैग भी लगाना चाहिए।

रेगुलर वीडियो अपलोड करें

इस तरीके से आप लगातार निश्चित समयअंतराल पर वीडियो upload करते रहें। जब आपके चैनल 30 से 40 वीडियो हो जायेगें तो आपका चैनल खुद ही बढ़ाना शुरु हो जायेगा।

YouTube पर काम करते हुए आप शुरुआत के 1 से 2 साल में अपनी income 10,000 से लेकर 30,000 तक कर सकते है, और चैनल पुराना होने पर और अधिक पैसा आप कमा सकते है।

eBook बनाकर करें कमाई

rps20200111 194915

एक बार E – Book बनाकर आप काफी अरसे तक इससे कमाई कर सकते है। आप अपने ज्ञान के अनुसार चित्रकला से सम्बन्धित कोई बुक बना सकते है।

E-Book कैसे बनाते हैं

e -book बनाना आसान होता है, सबसे पहले आप अपना subject matter तैयार कर लीजिये। अब इसको अपने मोबाइल या laptop में type कर ले।

मोबाइल में type करने के लिए आप किसी app का सहारा ले सकते और laptop में आप notepad में टाइप कर सकते है।

हिंदी में टाइप करने के लिए आप google input tool का सहारा ले सकते है।

चित्रकला की E-Book बनाते समय रखें, इन बातों का विशेष ध्यान

अब इसको आपको Pdf में बदलना होगा। मोबाइल में आप pdf में बदलने के लिए pdf converter app का इस्तेमाल करिये और laptop में आप docs.google.com की मदद से pdf में बदल सकते है।

कोई भी e -book बनाते हुए इस बात पर ध्यान दें कि आपकी बुक में भूमिका, सारणी, Titles और Sub Titles आवश्यक रुप से होना चाहिए। अपनी बुक में पेज नम्बर दें और आकर्षक कवर पेज बनाये।

बुक का कवर पेज बनाने के लिए canva का सहारा ले सकते है। बुक का कवर पेज पेज काफी आकर्षक होना चाहिए, क्योंकि यही देख कर लोग आपकी e-book को खरीदेगें।

चित्रकला की इ-बुक को कैसे प्रकाशित करें

अब समस्या आती है, कि इस बुक को प्रकाशित कैसे करें। आपको कई वेबसाइट मिल जायेगी जहाँ पर लोग e-book को प्रकाशित करने की सलाह देगें।

आपको किसी फर्जी वेबसाइट के चक्कर में न पड़ते हुए सबसे अच्छे प्लेटफार्म पर आपको बुक पब्लिश करनी चाहिए।

amazon kindle और instamojo पर आप अपनी e-book पब्लिश करनी है। ये दोनों प्लेटफार्म ऐसे है, जहॉं पर लाखों ग्राहक रोज visit करते है।

amazon kindle और instamojo पर इ-बुक कैसे पब्लिश करें

amazon kindle और instamojo पर पब्लिश करने के लिए आपको इन पर अकाउंट बनाना होगा, जिस पर आपको अपना नाम,पता और पैन कार्ड नम्बर देना होगा।
आपको अपना खाता नम्बर देना होगा जिस पर आपके पैसे आ सकें।

amazon kindle और instamojo पर account बनाना बिल्कुल फ्री है, लेकिन जब भी आपकी बुक बिकेगी तो कुछ प्रकाशित हिस्सा इनको देना होगा।

वैसे तो लोग सीधे यहाँ से आपकी बुक खरीद लेगें किन्तु अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए आप facebook ad का भी सहारा ले सकते है।

Online पेन्टिंग स्टोर खोलें

चित्रकला के क्षेत्र में अगर आप पेंटिंग बनाने का शौक रखते है, तो यकीनन सबसे ज्यादा पैसे आप यहीं से बना सकते है।

मार्केट के हिसाब से आपको ऐक्रेलिक अथवा आयल पेंट से पेंटिंग बनानी चाहिए, जिसका साइज काफी बड़ा होना चाहिए।

इस बात का ध्यान रखें कि आपकी पेंटिंग original होनी चाहिए। वैसे तो आप अपने शहर में किसी पेंटिंग स्टोर या किसी exibition में अपनी पेंटिंग लगवा सकते है। यहाँ से आपको अच्छे कस्टमर मिल जायेगें।

अपनी पेंटिंग को ऑनलाइन कहाँ बेचें

अगर आप चाहे तो अपनी पेंटिंग को ऑनलाइन भी बेंच सकते है। इसके लिए दो पसंदीदा वेबसाइट है – society 6 और redbubble

इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर आप अपनी पेंटिंग को आसानी से बेंच सकते है, यहाँ पर आपको पेंटिंग customize भी हो जाती है, जैसे कि आपकी पेंटिंग के पोस्टर, फोन केस, मग,नोटबुक, इत्यादि बन सकते है।

इन सबके आलावा जो मुझे बेस्ट तरीका लगता है, वो है कि आप अपना खुद का एक ऑनलाइन स्टोर खोलें। इसका कारण है, कि आप अगर अपनी पेंटिंग को दूसरे प्लेटफार्म पर बचेगे तो बीच में कुछ कमीशन उनको भी देना होगा।

आपको अगर अपनी पेंटिंग में पूरा प्रॉफिट चाहिए, तो आपको shopify पर अपना स्टोर बनाकर पेंटिंग बेचना चाहिए।

डोमेन कैसे खरीदें

इसके लिए आपको पहले एक Domain Name खरीदना होगा। डोमेन नाम आपके स्टोर का नाम हो सकता है, जैसे amazon.com, google.com, babasart.com इत्यादि।

डोमेन खरीदने के लिए आपको godaddy.com पर जाकर अपने पसन्द का नाम सर्च होगा। अगर आपके नाम के आगे .com मिल जाये तो अच्छा है इसके अलावा आप .in भी खरीद सकते हैं।

अगर आपको पेन्टिंग केवल India में ही sell करना है तो आप .in ही लीजिये क्यों की ये .com की तुलना में सस्ते में मिल जायेगा।

ऑनलाइन पेन्टिंग स्टोर कहाँ बनायें

इस डोमेन नाम के साथ आप Shopify पर अपना e-store आसानी से बना सकते हैं। और वहां पर अपनी paintings को आसानी से लगा सकते हैं।

E-Store बनाने के लिए आपको Shopify पर अपना अकाउंट बनाना होगा। वैसे तो आप फ्री में अपना स्टोर खोल सकते हैं लेकिन अपनी शॉप को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए आप इनके थीम प्लान खरीद सकते हैं।

यहाँ पर मेरा मकसद है, आपको रास्ता दिखाना जिससे आप अपनी पेंटिंग के लिए कस्टमर प्राप्त कर पायें।

सबसे अहम बात है कि आप कलाकार के रूप में जितना प्रसिद्ध होते जायेगें, आपकी पेंटिंग उतनी महगीं और अधिक बिकेगी।

ड्राइंग कोर्स बनाकर करें कमाई

अगर आप चित्रकला का ज्ञान रखते है, और दूसरों तक अपना ज्ञान पहुँचाना चाहते है, तो आप अपना एक ड्राइंग कोर्स बना सकते है।

इस कोर्स को सीखने के लिए आप अपने हिसाब से फीस निर्धारित कर सकते है।
आप चाहे तो कोर्स को ऑडियो या विडिओ का रुप दे सकते है, किन्तु अपने कोर्स का वीडियो रूप में लोगों तक पहुँचाना वाकई में लोगों कि मदद होगी।

वीडियो देखकर लोग आसानी चित्रकला को सीख सकते है।

चित्रकला सिखाने के लिए तैयार कोर्स को कहाँ अपलोड करें

इस कोर्स को प्रकाशित करने के लिए जो मुझे सबसे अच्छा माध्यम लगता है, वो है udemy.com यहाँ पर आप account बनाकर अपने कोर्स को प्रकाशित कर सकते है, और अच्छी फीस कमा सकते है।

वीडियो कोर्स बनाते समय अपने कोर्स के समय पर जरुर ध्यान दें। अगर संभव हो तो आपका कोर्स 12 घंटे से 20 घंटे के बीच का जरुर हो।

निष्कर्ष

यहाँ पर जितने भी तरीके बताये गए है, उनमें अगर आप एक पर भी टिक कर काम करेंगें तो वास्तव में आप अच्छे पैसे कमा लेगें

ये मेरे अपने अनुभव के आधार पर बताये गए रास्ते है, जिन पर मेरा काम लगातार जारी है। यहाँ पर आप अपनी उम्मीद से अधिक पैसा बना सकते है। किन्तु शुरुआत में थोड़ा समय लग सकता है।

अगर आप चाहे तो freelancer और फाइबर पर भी चित्रकला से सम्बन्धित काम मिलेगा किन्तु मैनें इनको इसलिए शामिल नहीं किया क्यों यहाँ कम्पटीशन बहुत अधिक है। आसान तरीके से आप पैसा नहीं बना सकते है।

बताये गए रास्तों में से e -book और कोर्स के द्वारा आप एक बार मेहनत करके कई सालों तक पैसे कमा सकते है। इसके आलावा पेंटिंग से और यूट्यूब से काफी पैसा कमा सकते है। sketching भी अच्छे पैसे बनाने में मददगार होगी।

अंत में आपसे यही कहना चाहता हूँ, आपके भीतर अगर talent है, और अच्छे पैसे कमाना चाहते है, तो हमारे प्रतियोगिता में शामिल हो जायें।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

इसमें शामिल होने के बाद, आपके इनकम के कई रास्ते एक साथ और काफी आसानी से खुल जायेंगे।

Leave a Comment