आज मैं ड्राइंग बनाने के लिए सबसे प्रमुख, 5 बातें बताने जा रहा हूँ, आप इन बातों को अमल में लाकर अपनी ड्राइंग को और बेहतर सकते है। यहाँ पर कुछ ऐसे अभ्यास बताये गए है,जिनका बिगनर्स के द्वारा प्रतिदिन अभ्यास किया जाना चाहिए। जितना अधिक अभ्यास करते जायेगें, उतना अधिक ड्राइंग में निपुण होते जायेगें।
जापानी तरीक़ा

सबसे पहली टेक्निक जो है, इसका इस्तेमाल जापान में बहुत अधिक होता है, आप ने तो सुना ही होगा जापान के लोग अपनी कार्यकुशलता के कारण दुनिया में मशहूर है, उन्ही की एक तकनीक जो ड्राइंग बनाने में मददगार लगती है। मैं आपको बताने जा रहा हूँ।
तुरंत करें शुरुआत
कितना भी कठिन काम आपके सामने हो आप उस काम को छोटे – छोटे भागों में विभाजित कर लीजिये, फिर उसमें से सबसे आसान और छोटा हिस्सा जिसे आप समझते हो उसे आप तुरंत पूरा कर लीजिये।
उदाहरण के लिए आपको कोई स्केच बनाना है, तो ये आपका एक काम हो गया अब ड्राइंग बोर्ड, पेपर, और पेंसिल तैयार करना और ड्राइंग बनाना ये सब उसके छोटे – छोटे हिस्से हो गए। अगर आपको पेंसिल को महीन करना आसान लगता है, तो तुरंत पेंसिल को बना लीजिये।

दूसरा उदाहरण मैं एक ड्राइंग का छोटा सा हिस्सा जैसे किसी चेहरे में आँख लेते है ये आपका पहला हिस्सा हो गया।
इस प्रयोग का सबसे ज्यादा फायदा होगा की आप मानसिक रूप से ड्राइंग बनाने के लिए तैयार हो जायेगे। क्योकि ये वैज्ञानिक रिसर्च के द्वारा साबित हुआ है। कि हमारा दिमाग किसी काम की शुरुआत कर दे तो काम को सफलतापूर्वक पूरा करने की संभावना 10 गुना ज्यादा होती है बजाय उसके कि जो काम अभी तक शुरु न किया गया हो।
ड्राइंग बनाने के पहले ख़ुद से कहें
दूसरा टिप्स जो मैं आपको देना चाहता हूँ वो कोई अभ्यास न होकर बल्कि विश्वास है मेरा व्यक्तिगत अनुभव है। कि आप कठिन ड्राइंग को देखकर अपने मन में अनुभव कर लेते है कि मेरे बस की बात नहीं है। बल्कि इसके उल्टा चित्रकला में जो कुछ भी होता है, कुछ भी कठिन नहीं है।
अपनी ड्राइंग पर करें विश्वास
मैं अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर एक बात कह रहा हूँ, की ऐसा कैसे संभव है की कोई चित्रकार उसको देखकर उसका चित्र – सही 2 बना दे। लेकिन जब हमने शुरुआत की तब उतना कठिन नहीं लगा जितना मैं पहले महसूस करता था।
डर को भगायें
मैं केवल मन मैं उठे डर कि वजह से अपने काम से दूर रहा और जब मैंने डर को दूर किया तो मुझे सफलता हासिल हुई। मैं आपसे इतनी बात कहना चाहता हूँ कि डर की वजह से अपने काम को न छोड़े बल्कि डर को चुनौती मैं बदलकर उसे स्वीकार करें।
ड्राइंग के लिये इमेजिनेशन पावर बढ़ाने का तरीका

अगर चित्रकला में आपको महारथ हासिल करनी है, तो आब्जर्बेशन और इमेजनेशन बहुत ढंग से करना होगा। इसके लिए मैं आपके लिए एक अभ्यास बताने जा रहा हूँ , जिसको दैनिक जीवन में उपयोग करना चाहिए
ब्लैक एंड वाइट इमेजनेशन
प्रतिदिन 10 से 5 मिनट का समय निकालकर किसी रंगीन चित्र को ध्यानपूर्वक देखिये और कल्पना करिये कि रंगों में रंग ब्लैक एंड वाइट में बदल रहें है शुरुआत में कुछ दिनों तक शायद आपको कुछ भी महसूस न हो किन्तु निरतर अभ्यास के द्वारा आपके अंदर ऐसी क्षमता पैदा होगी जिससे आप किसी रंगीन चित्र को ब्लैक एंड वाइट देखने के सक्षम हो जायेगें।
यह प्रयोग आपकी कल्पना शक्ति और विश्लेषण की क्षमता कई गुना अधिक बढ़ा देगी। मित्रों यह अभ्यास आपके लिए एक ड्राइंग मैडिटेशन है।
बिगिनर्स करें ये अभ्यास
मित्रों , मैं ये अभ्यास मुख्यरुप से उन लोगों के लिए बता रहा हूँ। जिन्होंने अभी ड्राइंग सीखना शुरु किया है ,या जिनको सही से आउटलायन में कठिनाई महसूस होती है।
सीधी लाइन का अभ्यास
आपको पेपर चार्ट लेना है। जिसकी लम्बाई व चौड़ाई अधिक हो, अब आपको किसी एक पॉइन्ट से शुरु करके एक सीधी Line बनाने का अभ्यास करना होगा। जितना अधिक संभव हो उतनी अधिक लाइन खीचें कभी आप लाइन धीरे – 2 ड्रा करें कभी तेजी से ड्रा करें।
इस अभ्यास के दौरान शुरुआत आपको बायें तरफ से दहिने की ओर लाइन खीचने का अभ्यास करना चाहिए।
गोला बनाने का अभ्यास
कुछ समय के बाद इस अभ्यास कुछ आगे बढ़ते हुए एक परफेक्ट सर्किल बनाने का अभ्यास करना चाहिए।
Abstract बनाने का करें प्रयास
अच्छे कलाकारों की निशानी होती है की वे कुछ न कुछ नया प्रतिदिन बनाते रहते है। जब भी आपको समय मिले तो आप पैन या पेंसिल लेकर कुछ काल्पनिक चित्र बनाने की कोशिश करें। आप एक पेड़, पौधे, नदिया, चेहरे कोई जानवर का चित्र एक साथ मिलकर बनाने का प्रयास करें। यह आपकी एक रफ ड्राइंग होनी चाहिए।
अधिक सीखें : चित्रकला के ज्ञान से लाखों रूपये कमायें हर महीने , ड्राइंग पेपर
कई चित्र बनाने के बाद आपको आब्जर्बेशन करना होगा कि इन चित्रों में कौन सी समानता नजर आ रही है। उसको समझकर हमेशा कुछ ऐसा बनाने का प्रयास करें जो आपने कभी पहले न बनाया हो न कभी देखा हो, इसका अभ्यास करने के दौरान आपकी Creativity बढ़ती जाएगी और आपको बड़ी सफलता हासिल होगी।
आपके लिए बोनस टिप्स
अगर आप हमसे पूंछे कि ड्राइंग बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज क्या पता होनी चाहिए। तो मेरा जवाब होगा कि सही अनुपात की जानकारी।
सही अनुपात की जानकारी के द्वारा हम चित्र को सही – 2 बना सकते है। इसका उदाहरण मैं आपको दूँ , तो आपने किसी व्यक्ति का कार्टून अगर देखा हो तो उसका बड़ा अजीब अनुपात दिखाई देता है।
किन्तु उसके पीछे कुछ ऐसे अनुपात छिपे होते है, जिन्हे हम आसानी से पहली नजर में पता नहीं लगा पाते है, लेकिन यही अनुपात उस चित्र को दर्शाने के लिए मजबूर कर देता है।
कि ये किसका चित्र है, आसान शब्दों में कहें तो कार्टूनों में भी एक अनुपात होता है। जो चित्र को सुंदरता प्रदान करता है।
सही अनुपात आपके सही ऑब्जरवेशन पर निर्भर करता है, मैंने अभी तक जितने भी तरीके अभी आपको बताएं है, उसका अभ्यास आपको आवश्यक रुप से करना चाहिए। चित्रकला में निपुर्णता प्राप्त करना समय पर निर्भर करता है, कि आपने कितना प्रयास किया है