इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप निम्नलिखित बातें सीखेगें कि –
- dog ki drawing बनाते समय क्या – क्या बातें ध्यान में रखनी चाहिए ?
- dog के आँख और नाक के बीच के सही अनुपात को कैसे पहचाने?
- कम समय में dog की सुन्दर ड्राइंग कैसे बनायें?
दोस्तों, जब भी हम dog की ड्राइंग(Dog ki drawing) बनाते हैं तो, उतनी सुन्दर ड्राइंग नहीं बन पाती है जितनी हम कोशिश करते है। इसकी वजह है कि, हम बिना सीखें ड्राइंग बनाना शुरू कर देते हैं।
आज हम आपको dog की drawing बनाना, सरल तरीके से सिखा रहे हैं। इस चित्र को बनाना आपके लिए बहुत आसान और मजेदार साबित होने वाला है।
इसे सरल बनाने के हमने 4 चरणों का प्रयोग किया है। प्रत्येक चरण में बताये गये तरीके को फॉलो करते हुए आप आगे बढ़ते रहिए।
आपके द्वारा बनायी गई drawing बहुत सुन्दर बनकर आयेगी।
Dog ki drawing के लिए सामग्री –
1 – पेन्सिल – अगर आपके पास चारकोल पेन्सिल है तो, आप इसका इस्तेमाल करें। अगर ये न मौजूद हो तो आप 8b या 6b की ग्रेफाइट पेन्सिल का प्रयोग करें।
2 – पेपर – आप कोई भी सादा ड्राइंग पेपर का इस्तेमाल करें। केवल एक बात का ध्यान रखें कि, पेपर अधिक पतला न हो अन्यथा पेपर फटने का खतरा रहता है।
3 – रबड़ – जरूरत के हिसाब से प्रयोग करें।
Dog ki drawing step – 1

चित्र की शुरुआत हम आँख से कर सकते है। यहाँ पर आप ध्यान दें कि, आपको आँख को सीधी न बनाकर थोड़ा सा तिरछी बनाना है।

जैसा कि, आप चित्र: 2 में देख सकते हैं कि, दोनों आँखों के बीच में कितनी दूरी है। आपको इसी अनुपात को रखते हुए चित्र को draw करना है।
Dog ki drawing step – 2

आगे बढ़ते नाक को आँखों के बीच में रखना है। दोनों आँखों और नाक को मिलाकर आपको एक त्रिभुज जैसा आभास हो रहा होगा।
अधिकतर जानवरों की ड्राइंग बनाते वक्त हम पाते हैं कि, उनकी नाक, अलग – 2 प्रकार की होती है। सभी का साइज भिन्न होता है किंतु आकार अधिकतर त्रिभुजाकार ही होता है।
यहाँ पर आपको नाक को पूरी तरीके से डार्क नहीं करना है। कुछ हिस्सा सादा छोड़ना है। जिसमें हम नाक उसे चमकीला दिखा सकें।
एक बात पर आपको ध्यान देना है कि, नाक के निचले हिस्से को मुँह से टच कराना है। तभी डॉग के चेहरे का सही आकार आयेगा।
चित्र 4 के अनुसार आपको मुँह को ड्रा करना है।

जैसा आप चित्र में देख रहें हैं। मुँह का कर्व न तो ज्यादा बड़ा है और न ही ज्यादा छोटा।
Dog ki drawing step – 3
तीसरे चरण में आपको dog के चेहरा का आभास मिल चुका होगा। चित्र नम्बर 5 के अनुसार आपको मुँह के कर्व के नीचे दो छोटे कर्व बनाना है और एक साइड में कर्व बनाना है।

इसके बाद आपको नाक के नीचे छोटे-छोटे डॉट्स लगा देने हैं। आपको यहाँ पर ध्यान देना है कि, डॉट्स अधिक दूरी में न फैले हों।

इसी चरण में आगे बढ़ते हुए हम कान को भी आकार दे देगें। कान को हमेशा आँख के ऊपर से ही बनायेगें।
Dog ki drawing step – 4
चित्र के आखिरी चरण में प्रवेश करते हुए हम फाइनल touchup देगें।

चित्र 7 को देखते हुए आपको डॉग के दोनों कान को इस प्रकार से बनाना है कि, वह नीचे की ओर झुके हुए प्रतीत हों। जैसे कि, आप चित्र नम्बर 8 में देख रहे हैं। आप उसी प्रकार से सेडिंग करें।
आपको सेडिंग हल्के हांथों से करनी है।

चित्र नम्बर 8 में हैचिंग सेडिंग की गई है। आप चाहें तो इसे क्रास हैचिंग में भी कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि, आज का हमारा ड्राइंग टिटोरिअल आपको पसंद आया होगा।
इस ड्राइंग को यूट्यूब पर देखें
अगर आप चित्र बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।
अधिक सीखें : चित्रकारी करना सीखें केवल 21 दिनों में
हम आपकी समस्या का निदान करने का प्रयास करेगें।
धन्यवाद !