रेखाचित्र की परिभाषा में ही छिपे हैं ड्राइंग सीखने का राज़ ! जानें इन सभी को।

आपने लाइन ड्राइंग या रेखाचित्र का नाम तो बहुत सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि वास्तव में रेखाचित्र क्या है ? और रेखाचित्र की परिभाषा में क्या छिपा हुआ है।

रेखाचित्र की परिभाषा-

लाइन ड्राइंग या रेखाचित्र कला की वह शाखा होती है जहाँ पर चित्र को दर्शाने के लिए केवल लाइनों का प्रयोग किया जाता है। इसमें लाइन के साथ कर्व का भी इस्तेमाल होता है।

लाइन ड्राइंग में किसी भी प्रकार की शेडिंग नहीं की जाती है और चित्र का बैकग्राउंड भी साधारण रहता है।

इस प्रकार से रेखाचित्र की परिभाषा बताई है लेकिन इसमें क्या राज है जिससे ड्राइंग सीखने में मदद मिले यह आपको आगे पता चल जायेगा।

लाइन ड्राइंग का उपयोग

लाइन ड्राइंग का उपयोग सिंपल ड्राइंग बनाने के लिए किया जाता है। सिंपल ड्राइंग और लाइन ड्राइंग में फर्क केवल इतना होता कि, सिंपल ड्राइंग में हल्का शेड दिया जाता है।

लाइन ड्राइंग का सबसे ज्यादा प्रयोग बिगनर्स या बच्चों को ड्राइंग सिखाने के लिए किया जाता है।

रेखाचित्र की परिभाषा

व्यसायिक तौर पर लाइन ड्राइंग का प्रयोग बच्चों के कलरिंग बुक को बनाने के लिए किया जाता है। कलरिंग बुक में बहुत सारे चित्र हैं जो लाइनों के माध्यम से बनाये जाते हैं और बच्चे इसमें तरह-तरह के रंग भरते हैं।

कम्पनी का लोगो बनाने के लिए इसका प्रयोग होता है, जो भी व्यक्ति लोगों डिजाइन करता है। उसे लाइन ड्राइंग का बेसिक नॉलेज होना जरूरी है।

रेखाचित्र के दो नियम

रेखाचित्र के दो नियम जो ड्राइंग में सुंदरता लाने के उपाय बताता है। यहीं पर अर्थात रेखाचित्र की परिभाषा में ये उजागर होता है। कहने में ये नियम बहुत सरल हैं लेकिन इसको आदत में उतारना कठिन है।

लाइन ड्राइंग बनाने का पहला नियम है कि, कम से कम लाइनों और कर्व का प्रयोग करते हुए चित्र को बनाया जाय। कम लाइनों के प्रयोग से चित्र स्पष्ट रूप से दिखता है और अधिक आकर्षक लगता है।

रेखाचित्र की परिभाषा

दूसरा नियम कहता है चित्र और लाइनों का ज्यादा ओवर लैप नहीं होना चाहिए। अगर आप किसी चित्र में लाइनों और कर्वों का अधिक प्रयोग करते हैं तो वह स्केच बन जायेगा।

बचपन से आपको चित्र बनाने का एक तरीका सिखाया जाता है। वह यह कि, पहले आपको चित्र को पेंसिल से बनाना चाहिए। रंग और शेडिंग उसके बाद भरना चाहिए।

आपने जो पेंसिल से चित्र बनाया उसे भी हम लाइन ड्राइंग का ही एक रूप मानते हैं।

इन दो नियम से आप कोई भी ड्राइंग बनाने में सक्षम हो जायेंगे। विस्तार से इसके बारे में चर्चा आगे के पोस्ट में करेंगे।

मेरी सलाह है कि, बिगनर्स को इसका प्रयोग बहुतायत करना चाहिए। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि, इससे आपको सही अनुपात का अभ्यास हो जायेगा।

मैं हमेशा कहता हूँ कि, सही अनुपात और बैलेंस ही चित्र को जीवन्त बना देते हैं।

Leave a Comment