फ्री हैंड ड्राइंग प्रैक्टिस क्यों जरुरी है आपके लिए ! जानिए कुछ खास बातें ..

जब हम किसी ड्राइंग को देखते हैं तो वह कैसे पहचानेगें कि, यह फ्री हैंड ड्राइंग है कि, नहीं है ? इसे समझने के लिए पहले आपको जानना होगा कि, फ्री हैंड ड्राइंग क्या है।

फ्री हैंड ड्राइंग वह ड्राइंग होती है जिसे बनाते वक्त कला के नियम का पालन जरूरी नहीं होता है। साथ ही यह हमारे तात्कालिक विचारों द्वारा उत्पन्न हुई ड्राइंग होती है।

आसान शब्दों में कहे तो बिना किसी चित्र की मदद लिये, अपने मन से ड्राइंग बनाना फ्री हैंड ड्राइंग कहलाता है।

बहुत से लोगों को लगता है कि, अगर ग्रिड मैथेड का इस्तेमाल न करें और चित्र को केवल देख कर बनायें तो ड्राइंग को फ्री हैंड ड्राइंग कह सकते हैं तो यह गलत है।

फ्री हैंड आर्ट आपके विचारों और कल्पनाओं से उत्पन्न होनी चाहिए, न कि किसी अन्य चित्र के रिफरेन्स से।

फ्री हैंड ड्राइंग क्यों जरूरी है –

आपको ड्राइंग में भले ही स्पर्ट न हों फिर भी आप फ्री हैंड आर्ट बना सकते हैं। इसका मतलब है कि, आप फ्री हैंड आर्ट की मदद से अपने ड्राइंग स्किल को और बेहतर कर सकते हैं।

फ्री हैंड ड्राइंग

ड्राइंग प्रैक्टिस के लिए यह सबसे अधिक उपयुक्त होता है क्योंकि इसमें कोई नियम कानून की जरूरत नहीं होती है।

फ्री हैंड ड्राइंग की विशेषतायें –

मेरे विचार से यह Abstract Art और स्केचिंग के बीच की कला है।

इसमें हमें abstract art जितनी आजादी नहीं मिलती कि, हम किसी भी चित्र का भौतिक रूप ही खो दें। हमें अपने विचारों की बात मानते हुए भौतिक रूप को बरकरार रखना पड़ता है।

अधिक सीखें : रेखाचित्र की परिभाषा में ही छिपे हैं ड्राइंग सीखने का राज़ !

इसकी सबसे अच्छी विशेषता जो मुझे लगती है। यह आपके काम या प्रोजेक्ट में तेजी लाती है। आप किसी भी चीज का ब्लू प्रिंट इसकी सहायता से तैयार कर सकते हैं।

Leave a Comment