ड्राइंग और शेडिंग के लिए सबसे बेस्ट पेन्सिल कौन सी है ? खरीदने से पहले इसे जरूर पढ़ें !

ड्राइंग और शेडिंग के लिए सबसे बेस्ट पेन्सिल कौन सी है ? यह सवाल मुझसे हजारों बार पूँछा गया है लेकिन मुझे लगता है कि इसका उत्तर कम शब्दों में देना उचित नहीं है। शुरुआत में मैनें कुछ लोगों को एक पेंसिल कंपनी का नाम बता कर जवाब दिया करता था।

किन्तु मुझे बाद में पता चला कि, एक छोटा सा उत्तर देने से उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

यहाँ पर मैं आपको सवाल से भटका नहीं रहा हूँ। बल्कि मैं आपके प्रश्न की गहराई ले जा रहा हूँ।

मेरी राय में ड्राइंग और शेडिंग के लिए आपको 2B से 8B ग्रेड तक पेन्सिल का इस्तेमाल करना चाहिए।

अगर आप अभी भी पेन्सिल कंपनी का नाम जानना चाहते हैं तो आपको पहले एक कहानी सुनाना चाहूंगा।

संत और चूहे की कहानी

एक गाँव के किनारे छोटी सी कुटिया बनाकर एक संत रहते थे। उनके पास बहुत अद्भुत शक्तियाँ थीं जिससे वे कोई भी काम करने में सझम थे। उसी कुटिया में एक चूहा रहता था जिसे, संत अक्सर देखा करते थे।

संत ने गौर किया कि चूहा जब भी बिल्ली को देखता था, तो वह बहुत डर जाता था।

संत को चूहे पर दया आ गयी। संत ने सोचा कि, अगर चूहे को बिल्ली बना दिया जाय तो इसका डर खत्म हो जायेगा। संत ने अपनी जादुई शक्तियों से चूहे को बिल्ली में बदल दिया।

कुछ समय बीतने के बाद उन्होंने गौर किया कि, यह अभी भी डरता है। अब इसका डर बिल्ली से न होकर, कुत्ते से हो गया है।

संत ने फिर से बिल्ली को कुत्ते में बदल दिया। अब संत निश्चिंत हो गये की अब इसका डर पूरी तरह से खत्म हो चुका है।

एक बार फिर संत ने देखा कि, यह कुत्ता होकर इंसानों से डरता है। संत दयालु थे इसलिए उन्होंने एक बार और मदद करनी चाही।

इस बार उन्होनें अपनी जादुई शक्तियों से कुत्ते को एक सुन्दर युवती में बदल दिया। एक दिन संत ने देखा कि, युवती डर कर भाग रही है।

संत ने सुन्दर युवती से पूँछा कि, अब तुम किस चीज से डर रही हो। युवती ने जवाब दिया कि, मैं चूहे को देखकर डर गयी थी।

संत ने एक बार फिर मदद की और इस बार युवती को फिर से चूहे में बदल दिया।

इस कहानी की मदद से मैं आपको समझाना चाहता हूँ कि, जो भी ड्राइंग टूल्स आपके पास मौजूद हैं पहले उनसे आप ड्राइंग बनाने की कोशिश करें। और हर बार एक नई दिशा में भागने से आपकी समस्या का समाधान नहीं मिलता है।

बेस्ट पेन्सिल कौन सी है ?

किसी महंगी पेन्सिल के इस्तेमाल से आपकी ड्राइंग अच्छी नहीं हो सकती है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से ड्राइंग टूल्स की तरफ बढ़ें।

पेन्सिल

अगर आप अभी ड्राइंग सीखना शुरू कर रहे हैं तो आप किसी भी पेंसिल से ड्राइंग सीखना शुरू कर सकते हैं।

आप अगर ड्राइंग के साथ कुछ समय बिता चुके हैं और अब इस क्षेत्र में अगर बढ़ना चाहते हैं तो आपको बेहतर टूल्स का इस्तेमाल करना चाहिए।

मेरी पहली सलाह है कि, ड्राइंग बनाने के लिए आपको मुलायम पेंसिल का इस्तेमाल करना चाहिए। जैसा कि, मैं पहले बता चुका हूँ कि, मुलायम पेन्सिल 2B से 8B तक होती हैं।

जितना अधिक B को वैल्यू बढ़ती जायेगी, उतनी मुलायम होता जायेगी।

प्रोफेशनल वर्क करने के लिए मैं दो कंपनी की पेंसिल को सबसे बेहतर मानता हूँ। बेस्ट पेंसिल का चुनाव करने से पहले मैं आपको एक और बात बताना चाहता हूँ।

आमतौर पर पेंसिल को तीन वर्गों में रखा जाता है।

  1. मकैनिकल पेंसिल
  2. ग्रेफाइट पेंसिल
  3. चारकोल पेंसिल

यहाँ पर मैं कलर पेंसिल की बात नहीं कर रहा हूँ। कौन सी पेन्सिल बेस्ट है इसका चुनाव आप अपनी टेक्निक के अनुसार कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि आप किसी चेहरे की ड्राइंग बना रहे हैं तो उसमें शेडिंग करने के दो तरीके होते हैं।

1 – पहला तरीका है कि आप चेहरे और बाकी चीजों को बना लें। आप स्किन की शेडिंग हेतु पेन्सिल की मदद से पूरे चेहरे पर हल्की-हल्की शेडिंग देते हैं।

अगर आप इस तरीके से ड्राइंग करते हैं तो आपको यहाँ पर मकैनिकल पेंसिल को चुनना चाहिए।

2 – दूसरा तरीका यह है कि, आप चेहरे की स्किन दर्शाने के लिए पूरे चेहरे पर पेंसिल से शेड देने के बजाय आप किसी शेडिंग टूल्स का इस्तेमाल करते हैं।

पेन्सिल

अगर आप इस तरीके से ड्राइंग बनाते हैं तो फिर आपको चारकोल या ग्रेफाइट पेंसिल को चुनना चाहिए।

मेरी सलाह (बेस्ट पेन्सिल)

मैं आपसे कहना चाहता हूँ कि, आप ड्राइंग से जुड़े हैं तो आपके पास अच्छे ड्राइंग मटेरियल होना चाहिए। लेकिन कौन सी पेंसिल बेस्ट है इसका निर्णय नहीं करना चाहिए। आपको अपनी जरूरत के हिसाब से पेंसिल का चुनाव करना चाहिए।

आपको यूट्यूब और सोशल मीडिया पर बहुत से विकल्प मिल जायेगें।

यह सब कम्पनी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए करवाती हैं। पहले आप अपनी जरुरत को समझें फिर उसके बाद किसी नतीजे पर पहुचें।

Leave a Comment