जब भी हम नेचर की ड्राइंग चित्रित करते हैं तो हमें पहाड़ों की ड्राइंग को भी अक्सर दर्शाना पड़ता है। लेकिन कुछ लोगों को यह कठिन लगाता है वजह है कि, वे एक ही प्रकार की गलती को दोहराते रहते हैं।
हम आसानी से इन गलतियों को सुधार सकते हैं बशर्तें हमें इन गलतियों की जानकारी हो।
इसलिए मैं कुछ बिगनर्स द्वारा की जाने वाली गलतियों को उजागर कर रहा हूँ। जब भी आप पहाड़ों की ड्राइंग बनायें इन गलतियों को जरूर मन में रखें और इनसे बचने का प्रयास करें।
पहाड़ों की ड्राइंग ( गलती 1 )
सबसे पहले जो गलती होती है वह आकार की गलती है।
बिगनर्स सब पहाड़ों का एक जैसा आकार बना देते है जिससे वह देखने में अजीब लगता है, वास्तव में पहाड़ कभी एक समान आकार में नहीं बनाने चाहिए।
आप जब भी पहाड़ों की ड्राइंग बनायें कुछ पहाड़ बड़े और कुछ छोटे भी होने चाहिए।
गलत ऊंचाई (2)

दूसरी गलती जो बिगनर्स करते है कि, पहाड़ों को एक दम खड़ी ऊंचाई में दर्शाते है जैसे की खडे हुए रॉकेट को दर्शा रहे हैं।
दूसरी गलती जो आपको सुधार करनी है कि, कभी भी पहाड़ों की ढलान को ज्यादा खड़ी न बनायें बल्कि थोड़ा फैलाकर बनायें।
शेडिंग की गलती 3
अब हम आपको तीसरी गलती के बारे में बता रहे हैं जो कि, शेडिंग से संबंधित है।
गलत शेडिंग से आपकी पूरी ड्राइंग खराब हो सकती है।
आज तक मुझे कम ही ट्यूटोरियल दिखे हैं जो आपको पहाड़ों की ड्राइंग के बारे में सिखाते हैं और जहाँ तक मुझे ज्ञात है अधिकतर कलाकार आयल और ऐक्रेलिक से ही पहाड़ का चित्र बनाना सिखाते हैं।
पेंसिल शेडिंग द्वारा कम लोग ही पहाड़ों की ड्राइंग बनाना बताते हैं।
अक्सर लोग ये गलती करते हैं कि, या तो पूरे चित्र में शेडिंग कर देते हैं नहीं तो अपनी मनमर्जी की जगह शेड देते हैं।
जब भी शेडिंग करें बहुत ध्यानपूर्वक करें, आपको मानकर चलना चाहिए कि, प्रकाश एक दिशा से आ रहा है और उसके विपरीत दिशा पर छाया पड़ रही है।

जहाँ पर छाया पड़े वही पर आपको शेडिंग करनी चाहिए, इस प्रकार से शेडिंग का एक निश्चित पैटर्न बनना चाहिए।
डिटेल की गलती ( 4 )
पहाड़ों को जब हम दूर से देखते हैं तो उभार और गहराई की वजह से एक स्मूथ शेडिंग देना सही नहीं होता है।
अगर आप पहाड़ की ड्राइंग में डिटेल बनाते हैं तो आपको एक अनुपात को ध्यान में रखना होगा कि, जिस क्षेत्र में आपने शेडिंग किया है वहाँ पर 90 % डिटेल दिखाना है और जहाँ पर प्रकाश पड़ रहा है। वहाँ पर केवल 10 % ही डिटेल बनाना है।
अनुपात की गलती ( 5 )
जब आप नये हैं तो अनुपात गलत बनाना स्वाभाविक होता है लेकिन जैसे-जैसे आप ड्राइंग में पुराने होते जाते हैं अनुपात की गलती में सुधार आता जाता है।
जब भी आप पहाड़ों की ड्राइंग बनाते हैं तो उसके साथ में पेड़, नदी, समुद्र, सूर्य आदि को भी दर्शाते हैं।
तब यह आपके लिए महत्वपूर्ण हो जाता है कि, सबका अनुपात सही रहे।
इसके लिए आपको केवल इतना करना है कि जो वस्तु आपको नजदीक दिखाना है उसे बड़ा दिखायें और जिसे आप दूर दिखाना चाहते हैं उसे छोटा दिखायें।
अधिक सीखें : सीनरी ड्राइंग से निखारें अपनी आर्ट को
इस प्रकार से हमने आपको 5 गलतियाँ बतायी जो कि पहाड़ों की ड्राइंग बनाते हुए करते हैं। अगर आप इन गलतियों से सीख लेते हैं तो आपकी ड्राइंग हमेशा अच्छी ही बनेगी।