दोस्तों, आज हम बहुत ही आसान तरीके से नाक का चित्र बनाना सीखेगें।
लोगों को अक्सर नाक का चित्र बनाते हुए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं।
इस चित्र को आसान दर्शाने के लिए हमने काफी प्रयोग किया अंत में जो सबसे सरल तरीका लगा उसे आज मैं आपको सिखाने जा रहा हूँ।
टूल्स (नाक का चित्र)
- ड्राइंग सीट
- ग्रेफाइट पेंसिल
- रबड़
- सेडिंग टूल्स ( ब्रश, कॉटन अथवा कागज का टुकड़ा )
हमने इसे ६ चरणों में विभाजित किया हैं। आप सभी स्टेप को बारीकी से समझें और इसे फॉलो करें।
स्टेप 1
इस स्टेप में आपको २ छोटे गोले बनाने हैं, जिनकी परिधि एक दूसरे को छू रहें हो।

अगर आप किसी A4 साइज पेपर पर बना रहें तो आपको गोले का व्यास २ से ३ सेंटीमीटर का ही रखना हैं।
जैसा कि, चित्र में दिखाया गया हैं। आप इसे ड्रा कर लेगें।
गोले को हल्के हाथों से बनाना हैं। गोला बिल्कुल सही ही बने इस बात की बिल्कुल भी चिंता नहीं करनी हैं, न ही उसे सुधारने का प्रयास करना हैं।
स्टेप – 2
इस स्टेप में आपको गोले के सेंटर से ऊपर की तरफ २ लाइनें बनानी हैं।
ऐसा जरूरी नहीं कि, दोनों सामान्तर हों।

आपको कोशिश में रहनी चाहिए। ऊपर जाते हुए दोनों लाइनें एक दूसरे की तरफ हल्का सा झुकी हुई हो और इसकी लम्बाई लगभग गोले के व्यास के तीन गुना के बराबर होना चाहिए।
स्टेप – 3
इस स्टेप में आपको गोले के अन्दर इस तरह से कर्व बनाना हैं कि, वह गोले के मध्य बिन्दु को छू रहें हो। जैसा कि चित्र में दिखाया गया हैं। आप इसे ड्राइंग कर लेगें।

स्टेप – 4
अब आप इसे नीचे की तरफ से रबड़ की सहायता से मिटा देगें। जैसा कि चित्र में दिखाया गया हैं। उतने हिस्से को आपको रबड़ की सहायता से मिटाना हैं।

इस तरीके से आप देखेगें की आपकी नाक का बाहरी ढांचा बन कर तैयार हो गया हैं।
इसको और अधिक रियलिस्टिक बनाने के लिए इस पर अच्छे से सेडिंग करनी पड़ेगी।
स्टेप – 5 / (नाक का चित्र)
नाक के नथुने के नीचे की तरफ सबसे डार्क पेंसिल का इस्तेमाल करते हुए उस हिस्से को डार्क करना हैं।

अगर आपके पास चारकोल या ब्लैक पेंसिल या 8बी पेंसिल हो तो इसे इस्तेमाल करें।
अगर आपके पास ये सब मौजूद न हो तो जिस भी पेंसिल से आप अभी तक ड्रा कर रहें थे। उसी पेंसिल से आप उस हिस्से को ज्यादा डार्क करने की कोशिश करें।
स्टेप -6 (नाक का चित्र बनाएं)
अब आपकी ड्राइंग बनकर तैयार हैं।

इसमें फ़ाइनल टचअप देते हुए नाक के दोनों सामान्तर हिस्से को डार्क करना हैं।
इसका सबसे अच्छा तरीका ये हैं कि आप किसी सेडिंग टूल्स का इस्तेमाल करें।
अगर ये मौजूद न हो तो आप किसी रूई या किसी कागज के टुकड़ें से इसे सेडिंग कर दें। इसके बाद बीच वाले हिस्से को रबड़ की सहायता से मिटा दें।
जैसा कि, आपको चित्र में नाक के सीधे में एक सफेद लाइन दिखाई दे रही हैं। उसे रबड़ की सहायता से ही बनाया गया हैं और अधिक रियलस्टिक बनाने के लिए चित्र के अनुसार सेडिंग करने का प्रयास करें