ड्राइंग स्किल को कैसे डेवलप करें सिर्फ़ 28 दिनों में

स्किल एक प्रकार का गुण और निपुणता है जो कि, हमारे कार्य के दौरान दिखाई देती है। ड्राइंग स्किल भी इन्ही में से एक है।

आप लोगों ने पूंछा है कि, जिसके पास ड्राइंग स्किल न हो क्या वो व्यक्ति ड्राइंग बनाना सीख सकता है , तो मेरा जबाव है कि, बिल्कुल सीख सकता है।

अगर कोई व्यक्ति सच्ची लगन से कुछ भी सीखना चाहे तो वह उसमें निपुणता जरूर हासिल कर लेगा। इसमें सबसे जरूरी बात है कि, किसी भी स्किल को विकसित करने के लिए अभ्यास सबसे जरूरी होता है।

जितना अधिक आप अभ्यास करेगें। कुशलता उतनी ही अधिक बढ़ती जाएगी। इसी प्रकार से आप अपनी ड्राइंग स्किल को विकसित कर सकते है।

आपके पास कोई स्किल या टैलेंट भले हो किन्तु आत्मविश्वास जरूर होना चाहिए।

एक रिचर्स के अनुसार 80% लोग अपनी सोच की वजह से कुछ नया सीखने से कतराते है। क्योंकि उन्हें लगता कि, मैं इसे नहीं सीख पाऊंगा।

दोस्तों मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहा हूँ। जिसकी मदद से आप अपने ड्राइंग स्किल को विकसित कर सकते है।

अगर आपको लगता है कि, आपके अंदर स्किल नहीं है फिर भी आप ड्राइंग सीखना चाहते है तो, मेरे बताये रास्ते को जरूर फॉलो करें।

ड्राइंग स्किल को कैसे डेवलप करें ?

सर्वप्रथम, आपको ख़ुद को समझना है कि, किस प्रकार की ड्राइंग में आप अपने को सहज महसूस करते है। यह बात आपको समझनी है कि, किस प्रकार की ड्राइंग बनाना आपके लिए सबसे आसान है।

इसको जानने के लिए आप अपने बचपन के दिनों को याद करिये और इस बात पर गौर करिये कि, खाली समय में आप कॉपी पर कौन सी ड्राइंग बनाया करते थे।

लगभग सभी बच्चों में यह आदत होती है कि, वे पेन या पेंसिल से कॉपी पर कुछ न कुछ डिजाइन या ड्राइंग बनाया करते है।

अधिंकाश छोटी लड़कियों की आदत होती है कि, वे फूल, पत्ती या आलेखन अपनी कॉपी पर बनाया करती है। ज्यादा कुछ तो नहीं बच्चे अपना नाम ही लिखकर उसे दोहराते रहते हैं और उसी के आस – पास कुछ न कुछ डिजाइन बनाते रहते है।

मैं अपनी बात करूँ तो जब भी किसी टीचर का लेक्चर मुझे बोरिंग लगता था, तो पीछे वाली शीट पर बैठकर मैं सीनरी ड्राइंग बनाता रहता था।

ड्राइंग स्किल को कैसे डेवलप करें

अगर किसी टीचर से गुस्सा हुआ तो उसी टीचर की कार्टून ड्राइंग अपनी रफ बुक पर बनाता रहता था।

इस प्रकार से मैंने अपनी स्किल को पहचना और मुझे पता चला कि, मुझे सीनरी ड्राइंग, स्केचिंग और सेडिंग काफी सहज लगती है।

अब तक तो आप इतना समझ गये होगें कि, मैं आपको ये समझना चाहता हूँ, आपको क्या ड्रा करना सबसे सहज लगता है।

आप मान लीजिये कि, आपको एक साधारण सी झोपडी का चित्र बनाना सबसे आसान लगता है तो, उसे आप इस प्रकार से ड्रा करिये कि, जैसे आप कोई ड्राइंग का पेपर दे रहें हों और उसके बनाने पर आपको नंबर मिलने वाले है।

इसके साथ ही आप अपने ड्राइंग में कुछ विस्तार करने की कोशिश करिये और कुछ नयापन लाइए।

अगर पूरी बात को संक्षेप में कहा जाये तो जो आपको सबसे आसान ड्राइंग लगती हो उसे आप गंभीरतापूर्वक बनाना शुरू करिये।

जैसा कि ऊपर आपको बताया जा चुका है। कुछ दिनों तक आप इसका प्रतिदिन अभ्यास करें। इस प्रकार से लगभग आपको 10 से 15 दिन बिताने है।

ड्राइंग स्किल को कैसे डेवलप करें ( चरण 2 )

अब हम दूसरे चरण की शुरुआत कर रहे हैं। यहाँ पर आपको उस ड्राइंग को चुनना है। जिसे बनाना आपके लिए थोड़ा सा कठिन हो।

आपको बहुत कठिन ड्राइंग नहीं चुनना है। ड्राइंग को इस प्रकार से चुनना है। जिस पर आपको संदेह हो कि, यह ड्राइंग मुझसे बनेगी या नहीं।

ड्राइंग करना आपको शुरुआत में कठिन लग सकता है, इसलिए आपको लाइन ड्राइंग से शुरुआत करना चाहिए।

ड्राइंग स्किल को कैसे डेवलप करें

मान लीजिये कि, आपको सेब का चित्र बनाना है, तो आप पेंसिल से उसके आउट लाइन बनाने का प्रयास करिये। इस वक्त आपको इस बात पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना है कि, हमारा चित्र सुन्दर लग रहा है या नहीं इसके आलावा आपको सेडिंग पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना है।

आपका फोकस केवल आउट लाइन की तरफ होना चाहिए और चीजों का सही आकार लेने की प्रयास करना चाहिए।

पहले चरण की तरह आपको यहाँ पर किसी एक ड्राइंग पर नहीं टिकना है। आपको अलग – 2 चित्रों का अभ्यास करना है।

भले ही आपसे चित्र न बन रहे हो, आप अपने चित्र को चुनने के लिए आप अपने पास मौजूद चीजों का सहारा ले सकते है जैसा कि, कुर्सी, मेज, टेबल आदि का चित्र बनाने की कोशिश करनी चाहिए।

इसको भी आपको लगभग 12 से 15 दिनों तक जारी रखना है।

अब आपने लगभग 1 महीना अपने अभ्यास के साथ बिता लिए है और अनजाने में एक डर आपके अंदर से निकल चुका होगा और ड्राइंग के प्रति एक आत्मविश्वास जरूर जगा होगा और ये महसूस भी करते होगें कि, मैं ड्राइंग को आसानी से सीख सकता हूँ।

अधिक सीखें : ओंठ का चित्र कैसे बनाएं

मैं आपको इस मोड़ तक ले आया हूँ। जहाँ पर आप ड्राइंग सीखने के लिए किसी ड्राइंग स्किल का मोहताज नहीं होना पड़ेगा और आप अपने प्रयासों से काफी आगे बढ़ जायेगें।

केवल ड्राइंग ही नहीं दुनिया में सबसे कोई भी हुनर सीखने के लिए सबसे जरूरी है कि, जो कुछ आप सीखना चाहते है, उसके साथ थोड़ा सा समय बितायें। बिना समय दिये आप उससे जुड़ ही नहीं पायेगें और बिना जुड़ाव के कुछ नया सीखना संभव ही नहीं है।

Leave a Comment