डूडल ड्राइंग क्या होता है ? ड्राइंग सीखने के लिए जरुरी हैं ये बातें !

अगर मैं आपसे कहूँ कि आपने कभी न कभी डूडल ड्राइंग जरूर बनाया होगा, आपके अवचेतन मन में एक कलाकार छिपा है उसी ने आपसे डूडल ड्राइंग बनवायी होगी तो आपको आश्चर्य होगा।

डूडल ड्राइंग क्या होती है ? जब इस बात की जानकारी आपको हो जायेगी तब आपको मेरी बात पर यकीन आयेगा।

डूडल ड्राइंग की परिभाषा बतायें तो हम कह सकते हैं कि, वह ड्राइंग है जिसे हम बिना उद्देश्य के अपने स्वतंत्र दिमाग से, पेन या पेंसिल से कोई भी आकृति जो हम बनाते हैं वह डूडल ड्राइंग कहलाती है।

कोई भी बेतरतीब डिजाइन, आकृति, गोला इत्यादि जिसे बिना सोचे समझे बनाया गया हो वह एक प्रकार की डूडल ड्राइंग होता है।

यह ड्राइंग आपके अवचेतन मन में छिपे हुए डिजाइन को उजागर करता है और यह एक प्रकार का फ्री हैंड ड्राइंग भी होता है।

डूडल ड्राइंग के फायदे –

डूडल ड्राइंग हमारे मानसिक तनाव को कम करता है और हमें खुशी प्रदान करता है। यह आपकी भावनाओं को निखरने का मौका देता है।

सबसे बड़ी बात अगर आप एक डिज़ाइनर बनना चाहतें हैं तो डूडल आर्ट आपको आना ही चाहिए।

डूडलिंग महत्वपूर्ण क्यों है ?

डूडल आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है इसकी दो वजह है।

पहली वजह है कि, डूडल ड्राइंग में आप किसी की नकल नहीं कर सकते हैं और आप विचार मुक्त होकर ड्राइंग बनाते हैं। अतः डूडलिंग करने से आप रचनात्मक बन जाते हैं।

डूडल ड्राइंग

आसान भाषा में कहें तो किसी अन्य ड्राइंग की तुलना में डूडलिंग के द्व्रारा आपकी क्रिएटिविटी सबसे अधिक निखरती है।

दूसरी वजह जो डूडलिंग को आपके लिए आवश्यक बनाती है। वह है डूडलिंग के द्वारा आप ड्राइंग से तत्काल जुड़ जाते हैं और आप अधिक से अधिक अभ्यास कर सकते हैं।

हर व्यक्ति में थोड़ा बहुत आलस्य छिपा होता है। हम अपने आलस्य के कारण ही ड्राइंग अभ्यास करने से कतराते रहते हैं।

डूडल ड्राइंग की सबसे खास बात और एक यही है कि, इसमें आप आलस्य के रहते हुए भी अपना अभ्यास जारी रख सकते हैं।

आसान डूडल ड्राइंग अभ्यास –

अभी तक आपने डूडल आर्ट और इसके फायदे के बारे में जाना है। अब हम आपको डूडल आर्ट बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं।

डूडल आर्ट की शुरुआत करने के लिए आपके पास एक पेन या पेंसिल होना चाहिए। इसे बनाने के लिए आपके पास किसी विशेष ड्राइंग पेपर की आवश्यकता नहीं है। आप किसी भी साधारण पेपर पर भी ड्राइंग बना सकते हैं।

आसान डूडल ड्राइंग बनाने का तरीका है कि, आप बेसिक आकार बनाना शुरू करें जैसे गोला, त्रिभुज, लाइन इत्यादि।

इन आकारों में अपने मन मुताबिक डिजाइन बनाना शुरू करें।

आसान डूडल ड्राइंग टेक्निक्स –

डूडल आर्ट को मुक्त विचारों और फ्री हैंड बनाया जाता है फिर भी इसे बनाने को अपना एक तरीका होता है।
इसकी टेक्निक है कि, इसे बनाते समय हिचिकना नहीं चाहिए।

अर्थात अपने मन में किसी भी प्रकार की शंका नहीं रखना है जो भी आप चित्रित करें सब एक फ्लो में होना चाहिए।

डूडल ड्राइंग

इसके लय बनाने के साथ-साथ इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि, आपकी आर्ट दिखने में सुन्दर लगे।

इसके लिए कम जगह में बहुत अधिक डिजाइन न करें और जो आप बना रहे हैं, वह स्पष्ट रूप से दिखाई पड़े।

मेरी सलाह –

मेरी सलाह है कि, जितना जल्दी हो सके आप इसका अभ्यास शुरू कर दें। शुरुआत में आप आसान डूडल ड्राइंग ही बनायें।

जहाँ तक मैं जानता हूँ आपने भी डूडलिंग की होगी, आप इसे भले ही कला न समझते हों। इसलिए आप जब भी कुछ चित्रित करें अपने को कलाकार मान कर करें।

Leave a Comment