चूहे का चित्र बनाने का सही तरीका सीखें सिर्फ 7 मिनट में

आज आप चूहे का चित्र बनाना सीखेगें। यह ड्राइंग आपको तीन चरणों में पूरी करनी है। प्रत्येक चरण की विधिवत जानकारी प्रदान की जायेगी। इसको फालो करते हुए आपको ड्राइंग पूरी करनी है।

चूहे का चित्र बनाने हेतु टूल्स

आप चूहे की ड्राइंग को पेंसिल के माध्यम से बनाएं तो ज्यादा बेहतर रहेगा। आप अगर कलर करना चाहें तो ग्रे कलर में सफेद (white) कलर मिला कर करें।

इस ड्राइंग को मैं पेंसिल के माध्यम में चित्रित करना बता रहा हूँ। चूहे का चित्र बनाने के लिए मैनें केवल एक ही पेंसिल का इस्तेमाल किया है।

आपके पास जो भी पेंसिल उपलब्ध हो उसका इस्तेमाल आप कर सकते है।

पेंसिल के आलावा मैनें रबड़ का इस्तेमाल किया है और शेडिंग टूल जिसे ब्लेडिंग स्टम्प कहा जाता है उसका भी उपयोग हुआ है।

चूहे का चित्र बनायें –

चूहे का चित्र बनाते हुए जो संभावित समस्याओं का सामना आप कर सकते हैं, उसे मैं आपको पहले बता रहा हूँ।

अगर आप बिगनर्स हैं तो चूहे का मुँह चित्रित करते हुए आपको कठिनाई हो सकती है। इसके आलावा चूहे का पैर ड्रा करते समय भी कुछ समस्यायें आ सकती है।

आपको यह बात मन में रखकर काम करना है जिससे अगर आप पहली बार में असफल हो जाते हैं तो, आगे प्रयास करने में नहीं डरेगें।

चरण – 1

rps20210508 204914

चूहे की ड्राइंग की शुरुआत मुँह से न करके उसके पीठ से करना शुरू करेगें। जैसा कि, हम पहले बता चुके हैं मुँह की ड्राइंग कठिन हो सकती है।

पहले हम आसान से शुरुआत करेगें जिससे की आत्मविशास बना रहें।

चित्र 1 के हिसाब से आप पीठ बनाने के लिए एक कर्व बनायेगें, जो आपने कर्व बनाया वह चूहे की पीठ हो जायेगी।

अब सही अनुपात लेकर चूहे का निचला हिस्सा यानी कि, पेट और पैर बनाना शुरू करेगें।

जैसा कि, आप चित्र 1 में देख पा रहे हैं कि आगे का पैर ऊपर से मोटा और नीचे से पतला दिखाया गया है और पीछे का पैर गोलाई में बना है, आप भी इसी के अनुरूप चित्र को बना लेगें।

चरण – 2

चूहे का चित्र

अभी तक आपने चूहे के पिछले हिस्से की आउट लाइन बनाना सीखा है। अब हम चूहे के मुँह की आउट लाइन बनायेगें। जैसा कि, आप चित्र 2 में देख पा रहे हैं कि, पहले कान को और फिर चेहरे को आकार दिया गया है।

चूहे की मुँह की आउट लाइन बनाते समय ध्यान रखें कि चूहे का मुँह आगे से पतला और पीछे से मोटा होता है। नाक के पास हल्का सा नुकीला घुमाव देना है।

अब आपको नाक के नीचे छोटे-छोटे बिन्दु बनाने हैं। 4 से 5 ही बिंदु बनाने हैं और उसके बाद मूछों को दर्शाना है जैसा कि, चित्र में दिखाया है।

दूसरे चरण में आपको चूहे का दूसरा पैर भी चित्रित कर लेना है। जहाँ पर आपको ड्राइंग में कमी लगे आप अनुपात को समझने की कोशिश करें। इस हिसाब से आप अपनी ड्राइंग को सही कर सकते हैं।

चरण – 3

चूहे का चित्र

इस चरण में आपकी ड्राइंग (चूहे का चित्र) बनकर तैयार हो जायेगी। इस चरण की शुरुआत में आपको चित्र के मुताबिक चूहे की पूंछ को चित्रित कर लेगें।

चूहे की पूँछ अन्य प्राणियों से अलग होती है, इस पर आपको छोटी-छोटी धारियॉं बनानी हैं।

इसके साथ ही चूहे का दूसरा कान और बाकी के पैर भी चित्रित कर लेगें। नाक और कान के मध्य में आँख को भी दर्शा देगें। इस प्रकार से चूहे की ड्राइंग में आउट लाइन बन कर तैयार हो गयी है।

अब हम शेडिंग करना शुरू करेगें।

Learn More : गुलाब के फूल की ड्राइंग बनाना सीखें

आपको जानकारी दे दें कि, पूरे चूहे को शेड नहीं करना है। कुछ खास जगह हैं वहीं पर आपको शेडिंग करनी है।

सबसे पहले चूहे के निचले हिस्से पर डार्क शेड करना है जिससे चूहा उठा सा प्रतीत होगा। इसके आलावा आपको पीठ, कान के अंदर और पूँछ में शेड करना हैं।

हमें उम्मीद है कि, आपको इस पोस्ट (चूहे का चित्र) से मदद मिली होगी। आप अपने सुझाव और सलाह कमेंट की माध्यम से हमें दे सकते हैं।

Leave a Comment