चित्रकारी के लिए किस प्रकार की पेंसिल का उपयोग करना चाहिए ? जिससे ड्राइंग निखर जाये

कई मेरे छात्र मुझसे पूँछते हैं कि, चित्रकारी के लिए किस प्रकार की पेंसिल का उपयोग करना चाहिए ? मैं थोड़ी देर शांत रहने के बाद जवाब देता हूँ। थोड़ा सा ब्रेक लेने की वजह है कि, मैं छात्र का सवाल पूँछने की नियत जानने की कोशिश करता हूँ।

नियत जानने से मेरा मतलब है कि, सवाल पूँछने वाला व्यक्ति अपने कार्य के प्रति-कितना गंभीर है, इसे मैं समझने का प्रयास करता हूँ।

अगर सवाल पूँछने वाला व्यक्ति सवाल पूँछता है जो वास्तव में कार्य के प्रति गंभीर होता है तब मैं उसके चित्रकारी को समझने का प्रयास करता हूँ।

सर्वप्रथम मैं यह समझने की कोशिश करता हूँ कि, आप किस प्रकार की चित्रकारी करना चाहते हैं।

इसे जानने के बाद ही मैं इसका सही उत्तर दे पाऊँगा कि, चित्रकारी के लिए किस प्रकार की पेंसिल का उपयोग करना चाहिए।

पेन्सिल

पेंसिल के प्रकार

वैसे तो पेंसिल कई प्रकार की होती है लेकिन ड्राइंग में मुख्य रूप से 3 प्रकार की पेंसिल का इस्तेमाल होता है।
1 – ग्रेफाइट पेंसिल
2 – चारकोल पेंसिल
3 – मकैनिकल पेंसिल

ग्रेफाइट पेंसिल

ग्रेफाइट पेंसिल का उपयोग चित्रकारी में बहुतायत होता है और ग्रेफाइट पेंसिल की भिन्न वैल्यू में आती है।

इनकी तीन वैल्यू होती है
1 – H
2 – HB
3 – B
H का मतलब कठोरता होता है और B का मतलब कालापन !

H पेंसिल को छीलने से जल्दी टूटती नहीं है और इसका प्रयोग लाइन ड्राइंग के लिए किया जाता है।

HB पेंसिल का उपयोग बच्चों के लिए सही होता है जिससे वे अपनी ड्राइंग भी बना लेते हैं और पेंसिल जल्दी टूटती भी नहीं है।

B का उपयोग ड्राइंग और शेडिंग के लिए किया जाता है। B अलग-अलग वैल्यू में आती हैं जैसे 2B, 4B, 6B आदि।

जितना B की वैल्यू बढ़ेगी वह डार्क होती जायेगी लेकिन इसकी भंगुरता भी बढ़ती रहेगी। भंगुरता का मतलब कि, यह आसानी से टूट जाती है।

कौन से नंबर की पेंसिल गहरी चलती है

यह मैं पहले भी बता चुका हूँ कि, कौन से नंबर की पेंसिल गहरी चलता है लेकिन इसका जिर्क बार-बार होता है तो मैं बता रहा हूँ कि 6B, 8B और 10B पेंसिल गहरी चलती है और HB, 2B और 4B पेंसिल थोड़ा सा हल्का चलती हैं।

लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात है कि, सभी पेंसिल कंपनियाँ 10B पेंसिल नहीं लाती है वहाँ पर आपको सबसे गहरी चलने वाली पेंसिल 8B ही मिलेगी।

चारकोल पेंसिल

चारकोल पेंसिल बिल्कुल काली होती है।

इससे ड्राइंग की सुंदरता बहुत निखरती है यदि आपको इसका सही तरीके से प्रयोग करना आता है।

चारकोल पेंसिल के साथ एक समस्या है कि यह पेपर पर बहुत गंदगी फैला देगा अगर आपने सावधानी से इसका प्रयोग नहीं किया।

मकैनिकल पेंसिल

मकैनिकल पेंसिल का प्रयोग खास तौर पर लाइन ड्राइंग के लिए किया जाता है इसके अलावा इसका प्रयोग चित्र की आउटलाइन बनाने के लिए भी किया जाता है।

शेडिंग ड्राइंग के लिए इसे उतना उपयुक्त नहीं माना जाता है इसकी बजाय आपको शेडिंग के लिए ग्रेफाइट पेंसिल का उपयोग करना चाहिए।

चित्रकारी के लिए किस प्रकार की पेंसिल का उपयोग करना चाहिए ?

पेन्सिल

अब हम इस प्रश्न का उत्तर बता रहे हैं कि चित्रकारी के लिए किस प्रकार की पेंसिल का उपयोग करना चाहिए।

मेरी सलाह है कि, आपको ग्रेफाइट और चारकोल पेंसिल का उपयोग करना चाहिए, पेंसिल आपको किस कंपनी का यूज करना चाहिए इसके बारे में मैं आगे पोस्ट लिखूँगा।

अधिक सीखें : ड्राइंग और शेडिंग के लिए सबसे बेस्ट पेन्सिल कौन सी है ?

यहाँ पर मेरा प्रयास है कि, मैं आपको समझा पाऊ कि, आपको किस प्रकार की पेंसिल का उपयोग अपनी चित्रकारी के लिए करना चाहिए।

मैं अपनी बात करूँ तो मैं ड्राइंग में ग्रेफाइट और चारकोल, दोनों का उपयोग साथ में करता हूँ।

आपको मेरी अधिकांश ड्राइंग में चारकोल और ग्रेफाइट का मिश्नण देखने को मिलेगा।

Leave a Comment