हमारे चेहरे में आँखों के बाद अगर कोई भावनाओं को व्यक्त कर पाता है, तो वे हमारे ओंठ ही है। ओंठ का चित्र कैसे बनाएं आज हम सीखेंगे।
जैसा कि, आप इमोजी में देखते है कि, अगर दुःख दर्शाना है, तो ओठों की दिशा नीचे कर दी जाती है। अगर खुशी दिखाना है, तो ओंठों की दिशा ऊपर रखी जाती है।
यहाँ पर हमारे कहने का तात्पर्य ये है कि, केवल ओठों की दिशा से ही चेहरा के भाव को दिखाया जा सकता है।
आज जो हम आपको सिखाने जा रहे कि ओंठ का चित्र कैसे बनाएं, वह इसी वजह से महत्वपूर्ण है तथा किसी के पोट्रेट बनाने में बहुत मददगार साबित होगा।
ड्राइंग सामग्री
- पेंसिल – 4B, 6B, 8B
- चारकोल पेंसिल
- रबड़
- शेडिंग टूल्स
- ड्राइंग पेपर
इस ड्राइंग को सिखाने के लिए हमने आपकी आसानी के लिए 6 चरणों में विभाजित किया है।
आपको प्रत्येक चरण को फॉलो करना है। अगर कहीं पर कठिनाई आती है, तो उसे दुबारा बनाने का प्रयास आपको करना है।
ओंठ का चित्र कैसे बनाएं / चरण – 1

पहले चरण में आपको ओंठ के बाहरी हिस्से को हल्के हाथों से पेंसिल के द्वारा ड्रा करना है।
जैसा कि, आप चित्र 1 में देख रहे है, उसी के अनुरूप आप ओंठ के ऊपरी हिस्से को ड्रा करेगें।
ओंठ का चित्र कैसे बनाएं / चरण – 2
ओंठ के ऊपरी हिस्से को ड्रा करने के बाद नीचे के ओंठ को दर्शाने के लिए एक छोटा सा कर्व बनायेगें।

जैसा कि, आप चित्र 2 में देख रहे हैं उसी के अनुरूप पूरे ओंठ की बाहरी आउट लाइन बन जाएगी।
इतना करने के बाद आपको चारकोल पेंसिल के माध्यम से बीच के हिस्से को दोहरा लेगें। जिस जगह पर दोनों ओंठ मिलते है। वह हिस्सा काफी डार्क रहेगा।
अगर आपके पास चारकोल पेंसिल न हो, तो यहाँ पर आप 8B पेंसिल का उपयोग कर सकते हैं।
ओंठ का चित्र कैसे बनाएं / चरण – 3
ड्राइंग में आगे बढ़ते हुए हम तीसरे चरण में पहुंचते हैं और इसको अधिक रियलस्टिक बनने की कोशिश करते है। जैसा कि आप चित्र 3 में देख रहे है।

ऊपर की तरफ 2 छोटी रेखायें बनानी है और उन दोनों के बीच नीचे की तरफ 3 छोटी रेखायें दर्शाने हैं। यहाँ पर आपको हैचिंग शेडिंग का इस्तेमाल करना है जो कि, हल्के हांथों से होनी चाहिए।
ओंठ का चित्र कैसे बनाएं / चरण – 4
इस चरण में आपको मुख्य तौर पर शेडिंग पर ही ध्यान देना है जो कि, बीच में डार्क और बाहरी तरफ हल्की शेडिंग करना है।

जैसा कि, आप चित्र 4 में देख पा रहे है। ऊपर और नीचे ओठों की शेडिंग एक ही डारेक्शन में करनी है।
चरण – 5
इस चरण में आपके ड्राइंग की असली खूबसूरती निखर कर आयेगी। इसके लिए आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना पड़ेगा।
सबसे बड़ी बात ओंठ के बीच की लाइन को डार्क रखना है और यहाँ पर आपको नीचे की बजाये ऊपरी ओंठ को अधिक डार्क करना है।
अब आप 4b पेंसिल की मदद से हल्के हांथों से छोटी – 2 सीधी रेखायें ओंठों पर ड्रा करनी है। जिससे आपका चित्र और अधिक रियलस्टिक लगने लगेगा। यहीं पर आपको शेडिंग टूल्स का इस्तेमाल करना होगा।

अगर आपके पास कोई शेडिंग टूल्स मौजूद न हो तो आप रूई का टुकड़ा या कागज का टुकड़ा इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप मुझसे पूँछे कि मेरा पसंददीदा शेडिंग टूल्स कौन सा है, तो मैं कहूंगा कि, अगर कैमरा न मौजूद हो तो मैं अपनी उंगलियों से ही शेडिंग करना पसंद करता हूँ।
रबड़ भी बहुत अच्छा शेडिंग टूल्स साबित हो सकता है। बशर्तें उसको इस्तेमाल करने का तरीका आपको आता हो।
यहॉं पर चित्र में आगे बढ़ते हुए आप चित्र 5 की मदद से पहचान सकते है कि किस हिस्से को कितना डार्क रखना है।
ओंठ का चित्र कैसे बनाएं / चरण – 6
अब हम अपने ड्राइंग के अंतिम चरण में प्रवेश कर चुके है। यहाँ पर आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। बस इसको फाइनल टचअप देना है।

फाइनल टचअप देने के लिए आप रबड़ की मदद से ओंठ के ऊपरी हिस्से को चमकीला दिखा सकते है।
इसके आलावा ओंठ और नाक के बीच के भाग को दर्शा कर चित्र की और अधिक सजीव बना सकते है। अब आपका चित्र बनकर तैयार है।
अगर आप द्वारा बनाये गये। चित्र से संतुष्ट न हो तो एक बार दुबारा बनाने का अवश्य प्रयास करें। क्योंकि अभ्यास से ही हमारी क्षमता निखरती है।
अधिक सीखें : Dog ki drawing
दोस्तों हमारा हमेशा यही प्रयास रहता है कि, जो कुछ हम आपको सीखा रहे हैं, उसका लाभ आपको मिलें।
इसके लिए आप हमें कमेंट के माध्यम से जानकारी दे सकते है कि हमारे इस प्रयास से आपकी ड्राइंग में सुधार हो रहा है कि नहीं ।
इसके आलावा आप अन्य कोई सुझाव देना चाहें तो इसके लिए आप सादर आमंत्रित है।
“पिकासो” ने कहा है कि,
हर बच्चे के अंदर एक कलाकार छिपा होता है और जैसे – 2 वो बड़ा होता है, कलाकार छिप जाता है।
मेरा यहाँ प्रयास है कि, आपके अन्दर छिपे हुए कलाकार को बाहर निकाल पाऊँ।
इस ड्राइंग की वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
धन्यवाद !!
I’ve got a lot to learn from you. When making the lips, he used to move the pencil deep so that the drawing did not look good. Thank you ??