दोस्तों, आँख का चित्र कैसे बनायें, इस विषय में आज हम लोग सीखेंगे। आँख हमारे शरीर का ऐसा अंग है, जिसके द्वारा सभी भावनाओं को व्यक्त किया जा सकता है। किसी व्यक्ति की आँखों को देख कर उसके मन को समझा जा सकता है। कवि और चित्रकारों के लिए यह बहुत प्रसिद्ध टॉपिक रहा है।
आँख का एक चित्र कागज़ पर उतारना, एक सुखदायक अनुभव होता है। अतः आज मैं आपको आँख का चित्र कैसे बनाते हैं इस विषय को सिखाने जा रहा हूँ।
आँख का चित्र कैसे बनायें –
जब भी हम किसी प्रकार की ड्राइंग बनाते है, तो सबसे पहला प्रयास यही होना चाहिए की हमारा अनुपात सही हो। चित्र की लम्बाई चौड़ाई और ऊँचाई को हम ठीक -ठीक दिखा सके। इसलिए मेरा सलाह आपसे यही है, कि आप जहाँ तक संभव हो आप अपने अनुपात को सही रखने का प्रयास करें।

जैसा आपको चित्र में दिखाया गया है। ठीक उसी प्रकार एक रफ आउट लाइन बना लीजिये।
आप हल्के हाथों से पेंसिल का उपयोग करते हुए चित्र को बना सकते हैं। इसके लिए आप 2B पेंसिल का इस्तेमाल करें।
अगर अनुपात आपका एक बार में सही ना आये, तो दो-चार बार कोशिश कर लीजिये। अब जितने भी बड़े कलाकार को देखते हे, उन्होंने इसी अभ्यास के द्वारा ही वो मुकाम हासिल किया है।
आपके दो-चार बार के प्रयास के बाद आपकी रफ आउट लाइन सही हो जाएगी।
आँख की पुतली ड्रा करते समय ध्यान रखें ये बातें
अब सबसे पहले आप आँख के अंदर पुतली वाला हिस्सा बनायेगें। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, कि आप इसको बिल्कुल ब्लैक कर देगें तो आपकी आँख की पुतली बनकर तैयार हो जाएगी

आँख की पुतली बनाने के लिए उसके सेंटर को बिल्कुल ब्लैक कर देगें , और पुतली के बीच में एक या सफेद धब्बा छोड़ना होगा। जो कि लाइट रिफ्लेक्शन को दिखाने के लिए होगा।
सेंटर को डार्क करने के लिए आप 8B पेंसिल को यूज़ करेगें। अब इसके पुतली के आउट लाइन को भी ब्लेक करेगें ,और बीच में 2B, पेंसिल द्वारा डार्क कर देगें।

जैसा की चित्र में दिखाया गया है , उसी को देखकर आपको पुतली का पूरा चित्र बनायेगे।
आँख का चित्र बनाते समय इस बात पर ध्यान दें –
जब आप शुरुआत में ड्राइंग सीखते है। तो कुछ गलतियां करते है। खासकर जब हम आँख की पुतली को बनाते है। तो आँख के बीच में एक पूरा गोला बनाकर दिखाते है, किन्तु ये गलत है। जब भी आप आँख का चित्र बनायेगें तो वो गोला ऊपर या नीचे कहीं से भी कटा हुआ होगा।

एक कम्प्लीट गोला पुतली को हम केवल कार्टून बनाते हुए यूज़ करेगें। दूसरी बात बिगिनर्स आँख के ऊपर केवल एक ही लाइन ड्रॉ करते है , किन्तु वास्तव में आँख की पुतली के ऊपर दो लाइन आपको दिखेगी ,
आँख पुतली को और अधिक रियल बनाने के लिए, 2B पेंसिल से जहाँ-जहाँ आप ने सेडिंग किया है , उसके ऊपर 8B पेंसिल के द्वारा बारीक़ रेशा बनायेगें।
इसके लिए आपकी पेंसिल बारीक़ होनी चाहिए।
अगले हिस्से में आपको आँख की आउट लाइन को डार्क करना होगा, और पलकें बनानें के लिए आपको 8B पेंसिल का यूज़ करना होगा।

आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए की ऊपर और नीचे की पलकों का साइज अलग होता है।
अगर आप नीचे की पलकें हल्की बनायें। तब भी चल जायेगा। किन्तु, ऊपरी पलकें नीचे की तुलना में हमेशा बड़ी और घनी रहेंगी।

यहाँ पर अगर आप दाहिनी आँख बना रहे है , तो दायीं तरफ अगर बायीं आँख बना रहे हो तो बायीं तरफ पलकों का विस्तार होगा। ऊपर की पलकें बनाने के लिए शुरुआत में हल्का सा नीचे लेते हुए नीचे से ऊपर की दिशा देगें। चित्र के अनुरूप आपको पलके बना लेनी है।
अधिक सीखें : चित्रकारी करना सीखें केवल 21 दिनों में , 365 Colouring Book review
भौहें बनाने के लिए आपको 8B पेंसिल का इस्तेमाल करना होगा। आपको एक बात का विशेष ध्यान देना होगा। की अगर हम किसी आदमी का चित्र बना रहे तो भौहें बड़ी और चौड़ी होगी।

आदमी की तुलना में ,औरतों की भौहें पतली और नुकीली होगीं।
अगर हम दाहिनी आँख का चित्र बना रहें हैं तो दाहिनी तरफ, और अगर बायीं आँख का चित्र बना रहे तो बायीं तरफ भौहें की दिशा होगी।
आँख का चित्र कैसे बनाते हैं वीडियो देखें
शुरुआती लोगों द्वारा यही गलतियां होती हैं, कि वो भौहें को पूरी तरीके से काला कर देतें हैं। जबकि यहाँ पर आपको बारीकी और छोटे-छोटे बालों को दर्शाना होता है।